Unknown Artist — Kya Khoob Lagti Ho Remix / क्या खूब लगती हो रिमिक्स

सुंदर दिखती हो... क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो फिर से कहो कहते रहो अच्‍छा लगता है जीवन का हर सपना अब सच्‍चा लगता है ओ... क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो तारीफ करोगे कब तक, बोलो कब तक मेरे सीने में साँस रहेगी जब तक कब तक मैं रहूंगी मन में, हाँ मन में सूरज होगा जब तक नील गगन में फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है जीवन का हर सपना, अब सच्चा लगता है ओ... क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो तुम प्यार से प्यारी हो, तुम जान हमारी हो खुश हो ना मुझे तुम पा कर, मुझे पा कर प्यासे दिल को आज मिला है सागर क्या दिल में है और तमन्ना, है तमन्ना हर जीवन में तुम मेरे ही बनना फिर से कहो कहते रहो अच्‍छा लगता है जीवन का हर सपना, अब सच्चा लगता है तुम प्यार से प्यारे हो, तुम जान हमारी हो।


Other Unknown Artist songs:
all Unknown Artist songs all songs from 2019