A.R. Rahman — O Sona Tere Liye

हम्म हम्म... फैलाई लौ धुप दे राहें नई आ चलें होंटों पे हो रौशनी तेरे कम हो ख़ुशी से फ़ासले ओ सोना तेरे लिए दुआओं के जलते दिये ओ सोना तेरे लिए फरिस्तों ने सजदे किये आगे जो बड़े तेरे कदम सारी दूरियां हो जाये ख़तम तू बोले ज़िन्दगी आजा आ नई आखों में लिखे ख्वाबो की नजम ओ सोना तेरे लिए मिटाने हैं सब हासिये ओ सोना तेरे लिए दुआओं के जलते दिये आ आ... आये ना कभी आँखों में नमी ख़ुशी का जहाँ लायेंगे हमी हाँ ये दो बातें हैं जीने के लिए हूँ जरुरी मैं तू भी लाज्मी ओ सोना तेरे लिए दुआओं के जलते दिये ओ सोना तेरे लिए फरिस्तों ने सजदे किये हम्म हम्म...


Other A.R. Rahman songs:
all A.R. Rahman songs all songs from 2017