Geeta Dutt — Mera Sundar Sapna Beet Gaya
मेरा सुन्दर सपन बीत गया
मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी
बेददर् ज़माना जीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
क्यों काली बदरिया चायी है
क्यों कली कली मुस्कायी है
क्यों काली बदरिया चायी है
क्यों कली कली मुस्कायी है
मेरी प्रेम कहानी खत्म हुई
मेरा जीवन का संगीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
ओ चोड़ के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
ओ चोड़ के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
आँखें असुवन में डूब गयीं
हँसने का ज़माना बीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
इस जीवन को अब आग लगे, आग लगे
इस जीवन को अब आग लगे
मुझे चोड़के जीवन मीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
Other Geeta Dutt songs:
all Geeta Dutt songs all songs from 1947