Geeta Dutt — Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam

[मुखड़ा] वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम तुम रहे न तुम हम रहे न हम वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम तुम रहे न तुम हम रहे न हम वक़्त ने किया.. [अंतरा 1] बेक़रार दिल इस तरह मिले जिस तरह कभी हम जुदा न थे बेक़रार दिल इस तरह मिले जिस तरह कभी हम जुदा न थे तुम भी खो गए, हम भी खो गए एक राह पर चलके दो क़दम [मुखड़ा /स्थायी] वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम तुम रहे न तुम हम रहे न हम वक़्त ने किया.. [अंतरा 2] जाएंगे कहाँ सूझता नहीं चल पड़े मगर रास्ता नहीं जाएंगे कहाँ सूझता नहीं चल पड़े मगर रास्ता नहीं क्या तलाश है कुछ पता नहीं बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम-ब-दम [मुखड़ा /स्थायी] वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम तुम रहे न तुम हम रहे न हम वक़्त ने किया..


Other Geeta Dutt songs:
all Geeta Dutt songs all songs from 1959