Lucky Ali — Jheel Pe Jaise

झील पे जैसे नाव चले आहिस्ता आहिस्ता बादल में ऐसे ये चाँद छिपे कहने को है ये भी चेहरा छोड़ आए पीछे हम किसको कहाँ उनको खबर है की हम है यहाँ आए बहारों में महकाई राह फिर मिलने आएँगे क्या बस थोड़ी दूरी ये रास्ता कहे रुकने लगे फिर चल दिए जब वो हमे यूँ दिलाते है वास्ता वास्ता रिश्ते हम ऐसे निभाते है रात से जैसे कोई सुबह अब है नज़र में एक ऐसा समा लेकर ही आएँगे तुम को यहाँ अंजान राहों के अंजान राही जाए तो जाए कहाँ तुम हो सलामत ये दिल यूँ कहे चाहे मिले या ना मिले दूर से जो बुलाए तो आजा ना आजा ना चाहे सवारी भी ना मिले हो सके तो चलके ही आना


Other Lucky Ali songs:
all Lucky Ali songs all songs from 1998