Mohammed Rafi — Meri Zindagi Mein Aate To

उनकी ज़ुल्फ़ें उनके चेहरे से हटा सकता नहीं दिल की बेताबी किसी सूरत छुपा सकता नहीं कितनी दिलकश हैं मोहब्बत की जवां मजबूरियाँ सामने मंज़िल है और पाँव बढ़ा सकता नहीं मेरी ज़िन्दगी में आते तो कुछ और बात होती ये नसीब जगमगाते तो कुछ और बात होती कई बार मिल चुकी हैं ये हसीन हसीन निगाहें वही बेक़रारियाँ हैं ना मिली ख़ुशी का राहें मेरे दिल से दिल मिलाते तो कुछ और बात होती मुझे क्या गरज़ किसी से हँसे फूल या सितारे हैं मेरी नज़र में फीके ये जवाँ जवाँ नज़ारे अगर आप मुस्कुराते तो कुछ और बात होती ये खुशी रहे सलामत यूँही जश्न हो सुहाना जिसे सुन रही है दुनिया मेरे दिल का है तराना मेरे साथ तुम भी गाते तो कुछ और बात होती


Other Mohammed Rafi songs:
all Mohammed Rafi songs all songs from 1968