Sonu Nigam — Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुम से
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुम से
मेरी जान, मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
ख़ुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझ से प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुम से
मेरी जान, मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार है दिल
ख़ुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझ से प्यार कर लो
मेरे होठों पे, तेरे होठों की प्यास ऐसी जगी
मन में मेरे भी, तन में तेरे भी आग जलने लगी
हो, मेरे होठों पे, तेरे होठों की प्यास ऐसी जगी
मन में मेरे भी, तन में तेरे भी आग जलने लगी
हो, सर्द मौसम है, गर्म आलम है, दिल में तूफ़ान है
बेकरारी है, क्या खुमारी है, कितने अरमान हैं
मेरी जान कह रही है
मुझ पे जाँ निसार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
ख़ुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझ से प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुम से
हो, रात आधी है, बात आधी है, बहके-बहके क़दम
एक-दूजे को ले के बाहों में, आ, लिपट जाएँ हम
हो, रात आधी है, बात आधी है, बहके-बहके क़दम
एक-दूजे को ले के बाहों में, आ, लिपट जाएँ हम
हो, कैसी मस्ती है? कितनी मदहोशी, होश खोने लगा, हो
तूने देखा जो ऐसी नज़रों से, कुछ तो होने लगा
अब तो यही तमन्ना
चाहत बेशुमार कर लो
जितना बेकरार है दिल
ख़ुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझ से प्यार कर लो
तुम भी मुझ से प्यार कर लो
(तुम भी मुझ से प्यार कर लो)
(तुम भी मुझ से प्यार कर लो)
(तुम भी मुझ से प्यार कर लो)
Other Sonu Nigam songs:
all Sonu Nigam songs all songs from 2000