Sonu Nigam — Jaane Nahin Denge Tujhe
[Chorus]
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
[Verse 1]
चाहे तुझको रब बुला ले
हम ना रब से डरनेवाले
राहों में डटके खड़े हैं हम
यारों से नज़रे चुरा ले
चाहे जितना दम लगा ले
जाने ना तुझको ऐसे देंगे हम
[Chorus]
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
[Verse 2]
२ कदम का ये सफ़र है
उम्र छोटी सी डगर है
इक कदम मे लड़खडाया क्यूँ?
सुन ले यारों की ये बातें
बीतेंगी सब ग़म की रातें
यारों से रूठा है साले क्यूँ?
[Chorus]
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
[Verse 3]
माँ ने खत में क्या लिखा था
जिये तू जुग जुग ये कहा था
चार पल भी जी ना पाया तू
यारों से नज़रे मिला ले
एक बार तू मुस्कुरा दे
उठ जा साले यूँ सताता है क्यूँ?
[Chorus]
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
Other Sonu Nigam songs:
all Sonu Nigam songs all songs from 2009